शनिवार, 11 अक्टूबर 2008

बाइलेस दे ओरो

स्पेनी संगीत ने पन्द्रहवीं शताब्दी में गिटार के अविष्कार से लेकर आज तक एक लंबा सफ़र तय किया है और यह अनायास ही नहीं कि विश्वभर में जब लोकप्रिय संगीत की बात चलती है तो स्पेनी गीतों की चर्चा ज़रूर होती है और भाषा की दीवार भी अपने-आप ही पार हो जाती है। आज लोकप्रिय संगीत के बड़े नामों में स्पेनी भाषा के कई नाम शुमार हैं।

खैर यह चर्चा चलाने से बेहतर होगा कि मैं आपके और संगीत के बीच से हट जाऊँ। यह जो इन्स्ट्रूमेंटल आज यहाँ बज रहा है वह वाल्ट्स संगीत है और हमारी श्रीमति जी के एक्स्क्लूज़िव स्पेनिश कलेक्शन में से है। नाचा न सही सुना तो जा ही सकता है।




2 टिप्पणियां:

कडुवासच ने कहा…

बहुत सुन्दर ... इस डाँस को देखने का अपना अलग ही आनन्द है!

Dr. Nazar Mahmood ने कहा…

खूबसूरत रचना
दीपावली की हार्दिक शुबकामनाएं

 

प्रत्येक वाणी में महाकाव्य... © 2010

Blogger Templates by Splashy Templates