सोमवार, 6 अगस्त 2012

गाना भी आसान और लड़ना भी नहीं मुश्किल

चीनी फिल्मों के जिस रूप से हम आमतौर पर रूबरू होते हैं वे शुरू से कुंग-फ़ू प्रधान रही हैं. हालाँकि साथ ही यह भी सच है कि चीनी फ़िल्में कुंग-फ़ू से भी आगे जाती हैं जैसे भारतीय फ़िल्में बॉलीवुड के अलावा भी बहुत कुछ हैं. इन मार्शल आर्ट फिल्मों में कुछ बड़े नाम भारत में भी मशहूर हैं जैसे ब्रूस ली, जैकी चान, सेमो हांग और जेट ली आदि. जैकी चान और जेट ली की फ़िल्में तो हमारे यहाँ बड़े पैमाने पर रिलीज़ होती हैं; खासकर जैकी चान की. वे एशिया के सबसे महंगे फिल्म कलाकार हैं. उनके बाद दूसरा नंबर रजनीकांत का आता है.






जैकी चान अक्सर कहते हैं कि वे फ़िल्में बनाते समय इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनका बच्चों पर ग़लत असर न पड़े और पूरा परिवार साथ बैठकर उनकी फ़िल्में देख सके. यदि आपने उनकी फ़िल्में देखी हों तो आप पायेंगे कि यह सच भी है. बचपन में जब पहली बार उनकी तीन फ़िल्में एक के बाद एक देखीं थीं तो हफ़्ते भर तक हवा में उड़कर लोगों की हड्डियां तोड़ने के ख़्वाब देखता रहा था. यह सपना तो पूरा नहीं हुआ मगर कुंग फ़ू फ़िल्मों से मेरे लगाव में कोई कमी नहीं आई. मेरे कलेक्शन में जैकी चान और जेट ली की तमाम फ़िल्में हैं. सेमो हांग और बिआओ यूएन की भी जितनी फ़िल्में मिल सकीं मेरे पास मौजूद हैं. यिप मान सरीखी फ़िल्मों को भी मैं बड़े चाव से देखता हूँ.

जैकी चान की फिल्मों को आसानी से एक्शन फिल्मों की श्रेणी में रखा जा सकता है मगर वहाँ आपको कभी खून-खराबा नहीं दिखेगा और जितना भी एक्शन दिखाई देगा उसमें अनिवार्यतः हास्य का पुट होगा. बच्चों को ध्यान में रखते हुए ही उनकी फ़िल्मों में लिपलौकिंग या अंतरंग दृश्य नदारद होते हैं.

यह सभी जानते हैं कि चान अपने स्टंट खुद ही करना पसंद करते हैं और वे चाहते हैं कि उनके साथी कलाकार भी ऐसा ही करें. ऐसा हमेशा संभव नहीं होता. उनकी अपनी स्टंट की एक टीम है जो फ़िल्मों में साथी कलाकारों के स्टंट भी करती है या उसमें मदद करती है.
अगर बात करता गया तो बात खींचती ही जायेगी. जैकी चान पर और भी बहुत कुछ लिखा जा सकता है मगर यहाँ बात संगीत की होनी चाहिए.

उनके देश के बाहर जैकी चान की फ़िल्में देखने वाले जयादातर लोग यह नहीं जानते कि जैकी चान प्रसिद्द और सफल गायक भी हैं. उनके खाते में अबतक तकरीबन बीस एल्बम हैं. बीजिंग ओलंपिक्स का काउंटडाउन गीत (वी आर रैडी) जैकी चान ने ही गया था. अगर बगैर मेहनत किये उनका कोई गीत सुनना हो तो उनकी फिल्म के अंत में टाइटल गीत सुनिए. संभावना इसी बात की ज़्यादा है कि गीत उन्हीं की आवाज़ में होगा.

दूसरा आसान तरीका नीचे लगे गीत को सुनना है. यह गीत जैकी की नवीं अल्बम फर्स्ट टाइम से है और महिला स्वर सारा चेन का है. जाते जाते यह भी बताता चलूँ कि जैकी ने पहली बात मेंडरिन में इस एल्बम में गाया था. इससे पहले की उनकी एलबम्स अंग्रेजी, जापानी और केन्टोनीज़ में थीं. अब यह बताना भी ज़रूरी लग रहा है कि हांगकांग में केटोनीज़ बोली जाती है जबकि मेनलैंड चाइना के ज़्यादातर हिस्सों में मेंडरिन.






(Sarah) 
Transparent is my heart 
I long to share my emotions and affection with you 
But my heart has been hurt before. 
What sweet dreams I have and hate to wake. 

(Jackie) 
In dreams your eyes are so warm and tender. 
You understand my heart and my spirit. 
Please let me lean on you when I need you. 
Transparent is my heart 

(Sarah) 
The stars are as bright as the light in your eyes 
My heart is loneliest without you. 
Don't tell me it's too late for love. 
When I'm with you my heart is at peace. 
The tears won't flow anymore. 

(Jackie) 
Transparent is your heart 
I long to share my emotions and affection with you 

(Sarah) 
But my heart has been hurt before. 
What sweet dreams I have and hate to wake. 
Transparent is my heart 
I long to share my emotions and affection with you 
But my heart has been hurt before. 
What sweet dreams I have and hate to wake. 

(Jackie) 
In dreams your eyes are so warm and tender. 
You understand my heart and my spirit. 
Please let me lean on you when I need you. 
Listen to your heart and love me. 

(Sarah) 
The stars are as bright as the light in your eyes 
My heart is loneliest without you. 
Don't tell me it's too late for love. 
When I'm with you my heart is at peace. 
The tears won't flow anymore. 


0 टिप्पणियां:

 

प्रत्येक वाणी में महाकाव्य... © 2010

Blogger Templates by Splashy Templates